जयपुर, सितम्बर 29 -- राजस्थान के रामगढ़ शेखावाटी में रविवार को सियासत का अखाड़ा बन गया। कस्बे के पुराना बस स्टैंड स्थित अग्रसेन भवन में कांग्रेस का सम्मेलन क्या हुआ, माहौल पूरी तरह चुनावी जंग जैसा बन गया। मंच पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सामने हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ और चारों तरफ गूंजते नारे। जैसे ही डोटासरा ने माइक संभाला, भीड़ में सन्नाटा छा गया। लेकिन उनके पहले ही वाक्य ने माहौल में आग लगा दी - ये मोदी-भजनलाल की सरकार नहीं. ये तो जेब भरने वाला मंत्रिमंडल है! भीड़ तालियों और नारों से गूंज उठी। डोटासरा ने मंच से ऐलान किया - "अब वक्त आ गया है, जनता के साथ छल करने वाली भाजपा सरकार को सबक सिखाने का। कांग्रेस हर गली-मोहल्ले में 'वोट चोर गद्दी छोड़' का नारा लगाएगी और सरकार को जनता के कटघरे में खड़ा करेगी।" उन्होंने कहा क...