जयपुर, मई 19 -- राजस्थान इस वक्त मौसम के दोहरे हमले की चपेट में है। एक तरफ प्रदेश के 17 जिलों में आज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, तो दूसरी ओर 5 प्रमुख शहरों में भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर जारी है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो खतरे की घंटी से कम नहीं।तेज गर्मी से बेहाल जयपुर रविवार को जयपुर ने जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर को पीछे छोड़ते हुए भीषण गर्मी का अनुभव किया। गंगानगर और पिलानी में तापमान 46.2 डिग्री तक पहुंच गया। यहां लगातार तीसरे दिन 46 डिग्री का आंकड़ा दर्ज हुआ, जिससे रात का न्यूनतम तापमान भी 31.4 डिग्री तक जा पहुंचा।भीषण गर्मी में टूटी छत, घायल मां-बेटी झालावाड़ में अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ 20 मिनट बारिश हुई। इसी दौरान एक मकान की छत गिर गई, जिससे किराए पर रह रही महिला ...