जयपुर, अक्टूबर 21 -- राजस्थान के मौसम में मंगलवार को हल्का बदलाव देखने को मिला। उत्तर भारत में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) और अरब सागर में बने वेलमार्क लो प्रेशर सिस्टम के असर से बीकानेर, श्रीगंगानगर और बांसवाड़ा सहित कई जिलों में आसमान पर हल्के बादल छाए रहे। हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव अल्पकालिक है और आने वाले सप्ताह तक प्रदेश का मौसम फिर से शुष्क (dry) हो जाएगा। मंगलवार को बीकानेर और श्रीगंगानगर जिले में दिनभर बादल छाए रहे। आसमान में छाई हल्की धुंध और बादलों की परत ने दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज कराई। वहीं बांसवाड़ा और आसपास के इलाकों में भी सुबह और शाम के समय बादलों की हल्की उपस्थिति देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने और अरब सागर में नमी भरे सिस्टम के सक्र...