जयपुर, अक्टूबर 18 -- राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। गुलाबी सर्दी की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में अब तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दिन और रात के तापमान में लगातार परिवर्तन के चलते सर्दी फिलहाल कम महसूस हो रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में इसी तरह की हलचल बनी रहेगी। शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में रात का तापमान बढ़ा हुआ दर्ज किया गया। कोटा, नागौर, हनुमानगढ़ और गंगानगर जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। वहीं, शेखावाटी के सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों में भी तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सीकर राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सि...