नई दिल्ली, जून 30 -- भारत-पाकिस्तान के बीच मई महीने में उपजे तनाव के चलते राजस्थान सरकार ने सीमावर्ती जिलों में तैनात सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पर लगी पाबंदी में अस्थायी छूट दी थी। लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद राज्य सरकार ने एक बार फिर सीमावर्ती जिलों में ट्रांसफर पर पूरी तरह बैन लगा दिया है। इस निर्णय से उन अधिकारियों और कर्मचारियों को झटका लगा है, जो सीमावर्ती क्षेत्रों से अन्य जिलों में ट्रांसफर की उम्मीद लगाए बैठे थे। प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग के सचिव जोगा राम ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कि 8 और 9 मई को सरकार ने सीमावर्ती जिलों के लिए ट्रांसफर बैन में जो अस्थायी छूट दी थी, वह अब वापस ले ली गई है। यानी अब सीमावर्ती जिलों-बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर और फलोदी म...