नई दिल्ली, मई 30 -- राजस्थान के अलवर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सदर थाना क्षेत्र स्थित नंगला रायसिस गांधी नगर में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक प्रतिष्ठित मनोचिकित्सक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। घटना दोपहर करीब 11 बजे की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि डॉक्टर सुमित मित्तल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर अलवर जिला अस्पताल (राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय) की मोर्चरी में रखवाया गया। इस घटना की पुष्टि एएसआई अरुण कुमार ने की और बताया कि मृतक डॉक्टर सुमित मित्तल नंगला रायसिस क्षेत्र में रहते थे और आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। मृतक के छोटे भाई नवीन मित्तल ने बताया कि उनके भाई का कई सालों से अपनी पत्नी सीमा गर्ग के साथ गंभीर पारिवारिक व...