जयपुर, अगस्त 11 -- राजस्थान में चिकित्सा सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजस्थान सरकार ने आज 1699 नवचयनित डॉक्टरों को नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (आरयूएचएस) द्वारा 1700 पदों पर की गई भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और अब राज्यभर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में इन डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है। इससे ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को नई संजीवनी मिलने की उम्मीद है। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने इन सभी डॉक्टरों को अलग-अलग जिलों की पीएचसी और सीएचसी में पोस्टिंग दे दी है। विभाग का मानना है कि लंबे समय से पीएचसी और सीएचसी स्तर पर डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे मरीजों को अब काफी राहत मिलेगी। नई नियुक्तियों...