जयपुर, सितम्बर 2 -- जयपुर पुलिस ने डेटिंग ऐप के जरिए युवकों को फंसाकर किडनैप और लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने महज 12 घंटे में कोटा और बारां से तीन बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी शातिर अपराधी हैं, जिनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने चेन्नई और मुंबई में भी वारदात करने की बात कबूल की है। डीसीपी ईस्ट संजीव नैन ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सांगानेर स्थित महावीर नगर से एक व्यक्ति को जबरन कार में डालकर ले जाया गया है। पुलिस ने तुरंत टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू की। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि 29 अगस्त को वह अपनी ज्वैलरी कंपनी से घर लौटा था। फोन में मौजूद "ग्राइंडर" डेटिंग ऐप पर एक लड़की से चैट हुई और मिलने का प्लान बना। लड़की के बुलाने पर वह महावीर कॉलोनी पहुंचा।...