कोटा, अक्टूबर 15 -- राजस्थान के कोटा शहर में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगी का शिकार बनी महिला ने आत्महत्या कर ली। ठगों ने टेलीग्राम पर "गोदरेज प्रॉपर्टीज" नाम से अकाउंट बनाकर महिला को निवेश के जरिए रकम डबल करने का लालच दिया था। धीरे-धीरे विश्वास जीतने के बाद ठगों ने महिला से करीब 5 लाख रुपये ठग लिए। पैसे डूबने और किसी प्रतिक्रिया के न मिलने से परेशान होकर महिला ने मंगलवार शाम फांसी लगाकर जान दे दी। घटना कोटा के कैथुनीपोल थाना क्षेत्र की है। मृतका उषा वर्मा (40) एक प्राइवेट टीचर की पत्नी थीं। उनके पति हरीश वर्मा ने बताया कि उषा पिछले दो महीने से मानसिक तनाव में थी। वह टेलीग्राम पर बने एक ग्रुप के जरिए ऑनलाइन निवेश कर रही थी। ग्रुप में मौजूद ठग पहले छोटे निवेश पर उसे मुनाफा देते रहे। इससे उषा का भरोसा बढ़ गया और उसने धीरे-धी...