राजसमंद, मार्च 14 -- राजस्थान के राजसमंद से होलिका दहन के दौरान सरपंच की हार्ट अटैक से मौत हो जाने की खबर सामने आई है। सरपंच की मौत आदिवासी गैर नृत्य करने के दौरान हुई। वह देखते ही देखते लोगों के सामने गिर पड़े, लोगों ने उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।डांस से पहले एकदम ठीक थे सरपंच घटना राजसमंद के कसार गांव में होलिका दहन के दौरान की है। मरने वाले सरपंच का नाम विकास दवे है, जिनकी उम्र 52 वर्ष थी। सरपंच के जानने वालों ने बताया कि डांस से पहले वो एकदम ठीक थे। सामान्य दिनों की तरह हंस-बोल रहे थे कि तभी अचानक गैर डांस करते-करते जमीन पर लड़खड़ाकर गिर पड़े। यह भी पढ़ें- राजस्थान में 5 जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की आशंकासीपीआर की कोशिशें हुई नाकाम बीच डांस में जमीन पर गिरे और फिर बेहोश हो दए।...