जयपुर, दिसम्बर 8 -- राजस्थान में जारी कड़ाके की सर्दी से फिलहाल थोड़ी राहत मिली है। राज्य के कई हिस्सों में हल्के बादलों की आवाजाही के कारण उत्तरी हवा की गति कमजोर हो गई, जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम में आए इस बदलाव से सुबह-शाम की ठिठुरन में कमी आई है। अलवर समेत कई जिलों में सोमवार सुबह खेतों की फसलों पर ओस की परत देखी गई, जो मौसम में नमी का संकेत है। रविवार को बाड़मेर के बाद चित्तौड़गढ़ में भी दिन के तापमान ने गर्माहट का अहसास कराया। यहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। वहीं सीकर, फलोदी और चूरू जैसे उत्तरी जिलों में भी न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राज्य में अगले एक-दो दिनों तक तापमान इसी स्तर पर बना...