कटिहार, जुलाई 30 -- कदवा ,एक संवाददाता बीते शनिवार को दिन में लगभग दो बजे राजस्थान प्रांत के झालवारा जिले के ओदपुर गांव में ठनका गिरने से कदवा थाना क्षेत्र के भरी पंचायत के 45 वर्षीय शेख समसुल प्रवासी मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई दो अन्य मजदूर झुलस गए। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर झालवारा जिले में अचानक मौसम बिगड़ने पर तेज बारिश हो गई।जिस समय आकाशकीय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ। घटना होते ही गंभीर रूप से झुलसे समसुल को साथी मजदूरों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में मृतक का छोटा भाई 41 वर्षीय शेख इदरीश और एक अन्य साथी 40 वर्षीय मोहम्मद नसीम भी झुलस गया है। दोनों का इलाज झरवाड़ा जिले के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। मृतक शेख समसुल अपने पीछे पत्नी दो पुत्र, दो पुत्री सहित पूरा परिवार छोड...