नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर खत्म होते ही राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। बर्फीली उत्तरी हवाओं के मैदानी इलाकों में पहुंचने से प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। शेखावाटी अंचल में सर्दी का सितम इस कदर रहा कि सुबह के समय खेतों में ओस की बूंदें जमी हुई नजर आईं। मौसम केंद्र जयपुर के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में फतेहपुर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहाँ न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, नागौर में पारा 3.4 डिग्री, माउंट आबू में 4 डिग्री और सीकर में 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। रेगिस्तानी और मैदानी इलाकों में सर्दी के ...