अजमेर, जून 5 -- राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां टॉयलेट करने गया एक शख्स उस वक्त दहशत में आ गया, जब टॉयलेट शीट के अंदर से अजीब सी आवाजें आने लगीं और अचानक उसमें से एक गोयरा (मॉनिटर लिजार्ड) निकल आया। करीब दो फीट लंबे इस गोयरा को देखते ही उसकी चीखें निकल गई, जिसे सुनकर घर में मौजूद अन्य परिजन भी डर गए। हालांकि जब उन्हें इसके पीछे की वजह पता चली तो वह दहशत में आ गए। यह घटना शहर के शिवलोक कॉलोनी इलाके में रहने वाले गर्वित कुमावत के घर में मंगलवार रात को हुई। इस बात का पता चलते ही पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। घटना के बाद घरवालों ने टॉयलेट को दरवाजा लगाकर बाहर से बंद कर दिया, और बुधवार सुबह सफाईकर्मी को बुलवाकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उस गोयरा को पकड़वाया और उसे फिर जंगली क्षेत्र में छोड़ दिया। ए...