जयपुर, सितम्बर 10 -- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) अब भर्ती परीक्षाओं में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने कहा है कि राज्य में जल्द ही टैबलेट्स पर एग्जाम होंगे। इसके लिए आईआईटी कानपुर और आईआईटी मद्रास के साथ मिलकर परीक्षण चल रहा है। उन्होंने बताया कि शुरुआती नतीजे पॉजिटिव हैं और आने वाले समय में इस मॉडल को लागू किया जाएगा। आलोक राज बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर में 19 से 21 सितंबर तक होने वाली ग्रेड 4 परीक्षा की तैयारियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे पहले 5 हजार, फिर 10 हजार अभ्यर्थियों के एग्जाम टैबलेट्स पर लिए जाएंगे। धीरे-धीरे इसकी संख्या को बढ़ाया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ऑनलाइन एग्जाम कराने के लिए लाखों कम्प्यूटर की जरूरत है। फिलहाल राज्य में सिर्फ 20 हजार कम्प्यूटर उपल...