जयपुर, अगस्त 7 -- राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों में आगामी दिनों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने खासतौर पर पूर्वी राजस्थान के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 8 अगस्त से 12 अगस्त तक प्रभावी रहेगा, जिसमें तेज बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। राज्य के हाड़ौती अंचल में बुधवार को मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कोटा जिले के दीगोद कस्बे में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 20 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि कोटा शहर में बारिश नहीं होने से उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। शहर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा। सुबह की आर्द्रता 79 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि हवा की गति 6 किमी प्रति घ...