नई दिल्ली, जुलाई 12 -- राजस्थान में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज तीन जिलों - कोटा, बारां और झालावाड़ - के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, जयपुर, सीकर, भरतपुर, अजमेर, पाली और उदयपुर समेत 24 अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी है। जयपुर में सुबह से ही रिमझिम बारिश राजधानी जयपुर के कई इलाकों में शनिवार तड़के करीब 5:30 बजे तक रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा। शहर के ग्रामीण इलाकों में दोपहर बाद अच्छी बरसात दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश सांभर कस्बे में 87MM रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा, दूदू में 62MM, फुलेरा में 60MM, जोबनेर में 50MM, मौजमाबाद में 32MM, जालसू में 27MM, नरेना में 41MM और पावटा में 26MM बारिश दर्ज की ...