जयपुर, जुलाई 13 -- मौसम राजस्थान पर ज्यादा मेहरबान नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के दौरान राजस्थान के विभिन्न जिलों में गरज चमक और तेज हवा के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े 8 तक पिछले 24 घंटे के दौरान सूबे में सबसे ज्यादा 115 मिलीमीटर बारिश मनोहर थाना (झालावाड़) में दर्ज की गई। मौसम विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार, बांसवाड़ा के सलोपाट में 90 मिलीमीटर, जालौर के जसवंतपुरा में 80 मिलीमीटर और धौलपुर के सैपऊ में 70 मिलीमीटर बारिश हुई। बूंदी शहर में मूसलाधार बारिश से सड़कों पर सैलाब जैसा मंजर नजर आया और तेज बहाव में दोपहिया वाहन तिनके की तरह बहते नजर आए। वहीं ...