जयपुर, मई 8 -- राजस्थान के बीकानेर में मदान मार्केट में बुधवार को हुए भीषण सिलेंडर ब्लास्ट ने पूरे शहर को दहला दिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि दो मंजिला बेसमेंट पूरी तरह ढह गया। गुरुवार को मलबे से 5 और शवों के मिलने के बाद मृतकों की संख्या 9 पहुंच गई है। हादसे में अब भी चार लोग गंभीर रूप से घायल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे की है जब मार्केट में अचानक एक तेज धमाका हुआ। आवाज इतनी तेज थी कि कई लोगों को लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो। चश्मदीदों के मुताबिक, पूरी मार्केट धुएं और मलबे में तब्दील हो गई। यहां की लगभग सभी दुकानों में ज्वेलरी मेकिंग का काम होता है और अवैध रूप से गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल आम बात है। यही लापरवाही अब भीषण त्रासदी में बदल गई। बुधवार को चले रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन शव बरामद किए गए थे...