सचिन शर्मा, मई 1 -- राजस्थान में आज को मौसम ने अचानक करवट ली। दिनभर की भीषण गर्मी के बाद शाम को जयपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा और पाली सहित कई जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। राजधानी जयपुर में दिनभर तेज धूप और उमस के बीच शाम करीब 7.15 बजे बारिश शुरू हुई। विद्याधर नगर क्षेत्र में ओले गिरने की भी सूचना मिली। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली। जयपुर ग्रामीण के चौमूं इलाके में भी शाम करीब 7 बजे तेज आंधी के साथ बारिश हुई। ईटावा भोपजी गांव में ओलावृष्टि देखने को मिली। इसी तरह जैसलमेर में भी मौसम का मिजाज बदला। दिन में जहां तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, वहीं शाम को आंधी और तेज बारिश ने राहत दी। भीलवाड़ा में भी शाम...