चित्तौड़गढ़, सितम्बर 17 -- राजस्थानके चित्तौड़गढ़ जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां के कपासन इलाके के एक युवक ने पानी की समस्या उठाई। युवक ने बीजेपी विधायक अर्जुन लाल जिंजर से सवाल करते हुए पानी की समस्या को दूर करने की बात कही और वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। अब युवक ने आरोप लगाया है कि बीजेपी विधायक के कुछ लोगों ने उसके साथ लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से मारपीट की है, जिससे उसके दोनों ही पैर टूट गए हैं। बीजेपी विधायक पर आरोप लगाते हुए 20 साल के पीड़ित युवक सूरज माली ने कहा कि उसने अपने इलाके में पानी की समस्या उठाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। युवक का कहना है कि उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर स्थानीय विधायक से इस मामले में ऐक्शन लेकर समाधान निकालने की बात कही थी। युवक का आरोप है वीडियो पोस्ट करने के बाद कुछ गुंड...