डीग, अक्टूबर 25 -- राजस्थान के डीग जिले से शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नगर कस्बे के पास एक कुएं में पुलिसकर्मी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान ताम्रध्वज मीणा (40) के रूप में हुई है, जो अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के जादूवास गांव के रहने वाले थे। ताम्रध्वज मीणा छुट्टी पर घर आए हुए थे और डीग के भानपुर मोड़ के पास अपने रिश्तेदारों से मिलने पहुंचे थे। लेकिन कुछ ही घंटे बाद उनकी लाश कुएं में तैरती मिली। सवाल उठ रहा है - क्या यह कोई दुर्घटना थी या फिर सुनियोजित हत्या? शनिवार सुबह भानपुर मोड़ के पास कुछ ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने कुएं में एक व्यक्ति का शव देखा। कुछ देर तक लोग उसे पहचान नहीं पाए, लेकिन जब सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई, तो थानाधिकारी रामभरोसी मीणा पुलिस जाप्ते के...