जयपुर, दिसम्बर 19 -- उत्तर भारत में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर अब राजस्थान के मौसम पर भी साफ नजर आने लगा है। गुरुवार को राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे, जिससे पिछले कुछ दिनों से जारी तेज सर्दी से लोगों को थोड़ी राहत मिली। बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, हालांकि दिन के तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिली। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में आसमान में हल्के बादल बने रहने की संभावना है। इससे सुबह और रात की ठंड में तीखापन कम रहेगा, जबकि दिन के समय धूप कुछ कमजोर रह सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि बादलों की मौजूदगी के कारण तापमान में अत्यधिक गिरावट की आशंका फिलहाल नहीं है। गुरुवार को बादलों के कारण जय...