कोटा, जनवरी 4 -- राजस्थान के बूंदी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। कपास से भरा ट्रक बेकाबू होकर सड़क के किनारे चल रहे श्रद्धालुओं के ऊपर पलट गया। हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और 8 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों का कोटा के एमबीएस अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह हादसा बूंदी जिले के देई खेड़ा थाना इलाके में पापड़ी लबान के पास हुआ। सभी श्रद्धालु चौथ माता मंदिर जाने के लिए पैदल यात्रा कर रहे थे। सूचना के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी एमबीएस अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। स्पीकर बिरला ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की घायलों के इलाज में किसी भी तरह के लापरवाही न बरती जाएं। स्पीकर बिरला ने कहा कि ऐसा कॉरिडोर बनना चाहिए कि पैदल यात्रा करने वाले लोगों को कोई समस्या ना हो। हादसा काफ...