सवाईमाधोपुर, नवम्बर 19 -- सवाई माधोपुर का बहरावंडा खुर्द गांव बुधवार सुबह एक ऐसी घटना का गवाह बना, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। सुबह 7 बजकर 32 मिनट-एक साधारण-सा फोन कॉल, जिसे हरिओम बैरवा ने सामान्य सरकारी कार्य समझकर उठाया होगा। लेकिन इसके ठीक 5 मिनट बाद, 7 बजकर 37 मिनट पर, उनका दिल धड़कना बंद कर चुका था। 34 साल के हरिओम, पेशे से शिक्षक और इन दिनों विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में लगे BLO. अचानक परिसर में गिर पड़े। परिवार उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गया, मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह-दिल का दौरा। लेकिन क्या यह सिर्फ हार्ट अटैक था? या इससे कहीं अधिक? घर में मातम पसरा है। पिता बृजमोहन बैरवा का गला रुँध जाता है जब वे बताते हैं- "6 दिन से वो बेहद परेशान चल रहा था। काम का इतना दबाव. कि घर में किसी से ठीक से बो...