जयपुर, अप्रैल 26 -- Rajasthan Mausam: राजस्थान में गर्मी और आंधी-बारिश का मिला-जुला रूप देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी और बारिश से राहत की उम्मीद है, वहीं दूसरी ओर थार के रेगिस्तान में लू का प्रचंड प्रकोप जारी है। खासकर बाड़मेर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार करने की ओर बढ़ रहा है, जिससे आमजन का जीना मुहाल हो गया है।तेज हवा के साथ बदलेगा मौसम का मिजाज मौसम विभाग ने राजस्थान के 15 जिलों में आज शाम तक तेज हवाओं के साथ आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। जिन जिलों में इसका असर देखने को मिल सकता है, उनमें जयपुर, अजमेर, कोटा, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, भरतपुर, अलवर, दौसा, नागौर, पाली और सिरोही शामिल हैं। राजधानी जयपुर में सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई ...