जयपुर, जुलाई 19 -- राजस्थान पुलिस ने अमेरिका से आयातित कोयले में मिलावट कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस फर्जीवाड़े के जरिए आरोपी खुद तो रोजाना लाखों रुपए की कमाई कर रहा था, लेकिन सीमेंट और स्टील फैक्ट्रियों को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहा था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम इरफान (32) है, जो कि ट्रक चालकों से 5 से 7 हजार रुपए प्रति टन के हिसाब से कोयला खरीदता था और बदले में नकली डस्ट कोयला मिलाकर आगे भेज देता था। इससे वह महीने में 30 से 35 लाख रुपए की कमाई कर रहा था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने आगे इस बारे में बताते हुए कहा कि सीआईडी (क्राइम इंवेस्टिगेशन टीम) टीम को पिछले कुछ समय से अमेरिकी कोयले की चो...