जयपुर, अक्टूबर 13 -- राजस्थान में अक्टूबर की शुरुआत में महसूस होने लगी 'गुलाबी सर्दी' अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में राज्य में सुबह-शाम की ठंडक कम होगी और दिन के तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। उत्तरी हवाएं कमजोर पड़ रही हैं, वहीं पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। दीपावली तक आसमान साफ रहने और दिन में धूप की तपिश बढ़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक किसी भी तरह की वेदर एक्टिविटी नहीं होगी। इसके चलते राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। इसका सीधा असर तापमान पर पड़ेगा-दिन के तापमान में बढ़ोतरी तो होगी ही, लेकिन रात के तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव बना रहेगा।...