धौलपुर, फरवरी 13 -- राजस्थान के धौलपुर जिले में गौ तस्करों के दुस्साहस का मामला सामने आया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र में मवेशियों को बचाने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर गौ तस्करों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से बजरंग दल का एक कार्यकर्ता घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कार्यकर्ता को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। घटना के बाद कंचनपुर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तीन तस्करों को हिरासत में ले लिया। साथ ही एक कंटेनर से 26 गोवंश को मुक्त करा लिया। जानकारी के मुताबिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाड़ी इलाके में सलोरा गांव के पास से गोवंश की तस्करी कर उन्हें उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहु...