जयपुर, नवम्बर 5 -- राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के असर से हुई बारिश और ओलों के बाद अब प्रदेश में सर्दी दस्तक देने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी बुधवार से राजस्थान में मौसम सूखा रहेगा, लेकिन उत्तरी हवाएं चलने लगेंगी। इन हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज होगी और आने वाले दिनों में सुबह-शाम की ठंड और बढ़ेगी। पिछले 24 घंटों के दौरान श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर, कोटा, अजमेर, करौली, बारां समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में मंगलवार को दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। कुछ इलाकों में तूफानी बारिश के बीच छोटे-छोटे ओले भी गिरे। इस बदलाव के बाद प्रदेश में तापमान में गिरावट देखी गई और हवा में ठंडक बढ़ गई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार...