जयपुर, अप्रैल 28 -- राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट बदलने को तैयार है। प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच थोड़ी राहत की उम्मीदें जगी है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 28 अप्रैल को कई इलाकों में तेज आंधी, बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर, भीषण गर्मी से जूझ रहे कई जिलों में लू चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। यानी एक तरफ मौसम के तेवर नरम पड़ सकते हैं, तो दूसरी ओर चटकती धूप और तपिश से लोग बेहाल भी रह सकते हैं। जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, और कोटा संभाग के जिलों में सोमवार दोपहर बाद तेज धूलभरी आंधी चलने और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। कुछ जगहों पर बड़े आकार के ओले गिरने का भी अनुमान है, जिससे फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अरब सागर से आ रही नमी के ...