जयपुर, अप्रैल 19 -- Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप, गर्म हवाएं और लू की स्थिति बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटे और भी अधिक गर्म साबित हो सकते हैं। तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। राजधानी जयपुर समेत अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, और भरतपुर में शनिवार सुबह से ही सूरज ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। सुबह 9 बजे के बाद से ही तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली और दोपहर तक कई शहरों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। जयपुर में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री, जोधपुर में 43.2 डिग्री, बीकानेर में 44 डिग्री और चूरू में 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर और ज...