हनुमानगढ़, अक्टूबर 10 -- हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बे में डीएपी खाद वितरण के दौरान शुक्रवार सुबह पुलिस की लाठियां किसानों पर बरसीं। खाद के लिए रातभर लाइन में लगे सैकड़ों किसानों पर बिना किसी चेतावनी के लाठीचार्ज किया गया, जिससे भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए। यह घटना न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि पुलिस कार्रवाई के पीछे की मंशा पर भी सवाल उठाती है। घटना सुबह करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है, जब कृषि विश्राम गृह में डीएपी खाद के लिए टोकन वितरण किया जा रहा था। गुरुवार रात से ही किसान और महिलाएं लाइन में लगे हुए थे, ताकि समय रहते खाद मिल सके। लेकिन सुबह होते-होते भीड़ बढ़ती गई और व्यवस्था चरमरा गई। धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी के बीच कुछ किसान दीवार फांदकर अंदर घुस गए। तभी पुलिस ने भीड़ नियंत्रण के नाम पर लाठीचार्ज शुरू क...