जयपुर, अक्टूबर 4 -- राजस्थान में शनिवार को कथित कफ सिरप पीने के बाद एक 6 साल के बच्चे की मौत होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो बच्चे में मेनिंगोएन्सेफलाइटिस के भी लक्षण थे। बताया जाता है कि जयपुर के राजकीय जेके लोन अस्पताल में शनिवार को एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। उसे चुरु से रेफर किया गया था। बच्चे के माता-पिता ने दावा किया कि उन्होंने मासूम को घर पर ही कफ सिरप दिया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे को 3 दिन के लिए चूरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके माता-पिता का कहना है कि उन्होंने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराने से पहले घर पर कथित विवादित कफ सिरप दिया था। अधिकारी ने कहा कि अनस को शनिवार सुबह 4 बजे जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उसकी मौत सुबह ...