बाड़मेर, नवम्बर 1 -- राजस्थान के बाड़मेर जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हापो की ढाणी उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत एक सरकारी शिक्षक, क्लास छोड़कर शराब के नशे में धुत पाया गया। नशे की हालत में वह स्कूल परिसर के बरामदे में पड़ा मिला। जब ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा, तो उन्होंने तुरंत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों के अनुसार, शिक्षक मदन लाल शुक्रवार को क्लास लेने के बजाय शराब पीकर स्कूल पहुंचा था। कुछ समय बाद वह बरामदे में बेहोशी की हालत में गिर गया। जब छात्रों और ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा, तो सब हैरान रह गए। ग्रामीणों ने शिक्षक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा ...