जयपुर, मई 24 -- कोरोना वायरस का नया वैरिएंट जेएन.1 एक बार फिर चिंता का कारण बनता नजर आ रहा है। देश के 11 राज्यों में कोविड के नए मामले सामने आने लगे हैं। राजस्थान में भी करीब छह महीने बाद संक्रमण के दो नए केस दर्ज किए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में जयपुर और उदयपुर से एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह है कि दोनों मरीजों की स्थिति सामान्य है और उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है। उनका आउटडोर उपचार चल रहा है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल प्रदेश में किसी बड़े खतरे से इनकार किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अभी की स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है। राज्य में महामारी की रोकथाम के लिए सभी जिलों में निगरानी व्यवस्था को दोबारा सक्रि...