जयपुर, मई 29 -- राजस्थान में एक बार फिर से कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को राज्य के दो बड़े शहरों जयपुर और जोधपुर से कुल 7 नए कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इस बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और अस्पतालों की तैयारियों को परखने की दिशा में तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जोधपुर एम्स में बालोतरा की 16 वर्षीय बालिका और बीकानेर की 31 वर्षीय महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। जयपुर में एसएमएस अस्पताल में 2, आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल में एक-एक तथा एक निजी अस्पताल में भी एक मरीज मिला है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट के निदेशक रवि प्रकाश शर्मा ने सभी संभागीय संयुक्त निदेशकों को पत्र जारी कर जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चि...