वार्ता, जून 9 -- राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 24 नए मामले सामने आए। इससे कोरोना मरीजों की संख्या 250 के पार चली गई। कोरोना के नए मामलों में 11 महिला मरीज शामिल हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में सोमवार को आए नए मामलों में सर्वाधिक सात मामले बी लाल जयपुर में सामने आए हैं। जबकि एसएमएस जयपुर में पांच, एम्स जोधपुर में दो तथा अनाविक डायग्नोस्टिक्स, जेएलएन अजमेर एवं एमजीएच में एक-एक कोरोना का नया मामला शामिल हैं। इन मरीजों में 11 महिलाएं शामिल हैं। इस वर्ष अब तक कोरोना के 254 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें एक व्यक्ति की मौत हुई हैं। प्रदेश में इन कोरोना मरीजों में सात मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें पांच कोरोना मरीज एम्स जोधपुर जबकि आरएनटी उदयपुर एवं जेके लोन जयपुर में एक-एक कारोना मरीज भर्ती हैं। इस वर्ष अब तक जयपुर में 157, उदय...