जयपुर, अक्टूबर 1 -- त्योहारी सीजन में जब रसोई की रौनक बढ़नी चाहिए, तब आम जनता पर महंगाई का नया वार हो गया है। राजस्थान में आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपए बढ़ गए हैं। यानी होटल, ढाबा, मिठाई की दुकानें और बड़ी कैटरिंग यूनिट्स को अब खाना बनाने के लिए ज्यादा खर्च उठाना होगा। पेट्रोलियम कंपनियों HPCL, BPCL और IOCL ने कीमतों की समीक्षा के बाद यह नया दाम लागू कर दिया है। ताज़ा रेट लिस्ट के अनुसार अब 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1623.50 रुपए में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1608.50 रुपए थी। दिलचस्प बात यह है कि ठीक एक महीने पहले यानी सितंबर में कंपनियों ने 51 रुपए सस्ता किया था। उससे पहले अगस्त में 34 रुपए, जुलाई में 58 रुपए की राहत दी गई थी। लेकिन अब त्योहार के समय कंपनियों ने फिर से बोझ डाल दिया। अगर पूरे साल का हिसाब देखें तो ...