जयपुर, नवम्बर 20 -- जयपुर में बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने कई अहम नीतियों और परियोजनाओं को मंजूरी दी। ये फैसले आने वाले वर्षों में राजस्थान की औद्योगिक क्षमता, रोजगार, कौशल विकास और ऊर्जा उत्पादन को नई दिशा देने वाले माने जा रहे हैं। बैठक के बाद मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने फैसलों की विस्तृत जानकारी साझा की। कैबिनेट ने 'राजस्थान ग्लोबल कैपेसिटी पॉलिसी 2025' को स्वीकृति दी, जिसका उद्देश्य राज्य को मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी सेक्टर में राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाना है। इस नीति के तहत विदेशी और घरेलू कंपनियों को एकीकृत मंच पर निवेश, उत्पादन और उच्च कौशल प्रशिक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकार का मानना है कि इस पॉलिसी से रोजगार के नए अवसर बढ...