बीकानेर, सितम्बर 29 -- राजस्थान में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने नकली खाद और बीज बनाने वाले भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसना जारी रखा है। बीकानेर जिले में रविवार देर रात हुई धमाकेदार छापेमारी ने इसे एक बार फिर साबित कर दिया। मंत्री मीणा ने कोलायत क्षेत्र में स्थित दो उर्वरक फैक्ट्रियों में अचानक रेड की। इस छापेमारी के दौरान दोनों फैक्ट्रियों से कुल 64 हजार नकली खाद के बैग बरामद किए गए। इस कार्रवाई के बाद दोनों फैक्ट्रियों को तुरंत सील करने के आदेश जारी किए गए। मंत्री मीणा ने बताया कि यह नकली खाद नेपाल तक सप्लाई की जा रही थी। उन्होंने कहा, "हम किसानों को बेहतर क्वालिटी का बीज, खाद और पेस्टिसाइड देने के लिए पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रहे हैं। जब तक हम संतुष्ट नहीं होंगे, तब तक यह कार्रवाई जारी रहेगी।" मंत्री मीणा के साथ कृषि विभाग क...