नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। हिमालय से आ रही बर्फीली हवाओं ने प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट ला दी है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राज्य में अगले 3 से 4 दिनों तक भीषण शीतलहर (Cold Wave) चलने की आशंका है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान के 11 जिलों में 'यलो अलर्ट' जारी किया गया है, जो आने वाले दिनों में और भी कठिन परिस्थितियों का संकेत दे रहा है। प्रदेश के शेखावाटी अंचल में सर्दी ने अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सीकर, चूरू और झुंझुनूं में तापमान न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार की रात सीकर और फतेहपुर में कड़ाके की ठंड के कारण खेतों में बर्फ की पतली परत जम गई। पेड़ों की पत्तियों और फसलों पर ओस की बूंदें बर्फ की मोतियों की तरह जमी नजर आईं। फतेहपुर में न्यूनत...