नागौर, नवम्बर 27 -- राजस्थान के नागौर जिले से एक किसान द्वारा अपने खेत में 500-500 रुपये के नोट बोए जाने की खबर सामने आई है। हर कोई ये जानकर हैरान है कि आखिर किसान ने ऐसा क्यों किया? खेत में नोट बोने वाले किसान ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।कपास की खेती के लिए लिया था कर्ज किसान का नाम मल्लाराम बावरी है। वह देवरिया जाटान नामक गांव में रहते हैं। उन्होंने अपने खेत में कपास की खेती करने के लिए 1 लाख रुपये का लोन लिया था। उन्होंने कपास की खेती की, लेकिन कुदरत ने अपना रुप दिखाया और लगातार हुई बारिश के चलते उनके खेत में लंबे समय तक पानी भरा रहा, जिससे उनकी फसल बर्बाद हो गई। उनके पास मात्र 4000 रुपये की फसल बची है।फसल बर्बादी का नहीं मिला मुआवजा बावरी ने बताया कि उन्होंने...