नई दिल्ली, जून 30 -- राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में सोमवार को एक सरकारी स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी ने स्कूल परिसर में खुद को आग लगा ली। अधिकारी कथित रूप से काम को लेकर तनाव में थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के अनुसार 58 वर्षीय रामावतार शर्मा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में तैनात हैं। सोमवार को वह स्कूल के बरामदे में एक बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचे और उसे खुद पर छिड़क कर आग लगा ली। थानाध्यक्ष सुरेश सोनी ने बताया कि पास ही काम कर रही सफाईकर्मी महिला ने शर्मा को आग की लपटों में घिरा देख शोर मचाया, जिसके बाद आसपास से लोग वहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। सोनी के अनुसार शर्मा को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से जलने के कारण उन्हें बेहतर उपचार के लिए अजमेर स्थानांतरित कर दिय...