बांसवाड़ा, सितम्बर 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा के नापला में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि राजस्थान में कांग्रेस राज केवल लूट और भ्रष्टाचार की निशानी छोड़कर गया। मोदी ने कहा, "कांग्रेस के समय राजस्थान पेपरलीक का केंद्र बन गया था। जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और महिलाओं पर अत्याचार चरम पर थे। अपराधियों को संरक्षण मिलता था और अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा था।" प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत माही नदी के पानी और आदिवासी संघर्ष की महिमा को याद करते हुए की। उन्होंने मां त्रिपुरा सुंदरी, मां माही, महाराणा प्रताप और भील समुदाय को नमन किया और कहा कि राजस्थान की धरती साधना और शौर्य की है। मोदी ने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार इस विरासत को आगे बढ़ा रही है और कांग्रेस के जख्म भरने का काम कर रही है। मो...