जयपुर, नवम्बर 22 -- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान में जिला कांग्रेस कमेटियों के नए अध्यक्षों के नाम पर मुहर लगाते हुए नवनियुक्त अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने प्रदेश के 45 जिलों में नवनियुक्त अध्यक्षों की घोषणा की है। इस बारे में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी प्रेस नोट में बताया, 'माननीय कांग्रेस प्रेसिडेंट ने राजस्थान की जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तुरंत मंजूरी दे दी है। ये नियुक्तियां संगठन सृजन अभियान के हिस्से के तौर पर की गई हैं।' प्रेस नोट में आगे उन्होंने बताया 'इस पहल के तहत, हर जिले में नियुक्त AICC पर्यवेक्षकों ने विस्तृत समीक्षाएं कीं, पार्टी पदाधिकारियों और अन्य हितधारकों के साथ बातचीत की और फिर अपनी पूरी रिपोर्ट जमा की। इन रिपोर्टों क...