जयपुर, नवम्बर 22 -- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान में जिला कांग्रेस कमेटियों के नए अध्यक्षों के नाम पर मुहर लगाते हुए नवनियुक्त अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने 45 जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। इस बारे में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी प्रेस नोट में बताया, 'माननीय कांग्रेस प्रेसिडेंट ने राजस्थान की जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तुरंत मंजूरी दे दी है। ये नियुक्तियां संगठन सृजन अभियान के हिस्से के तौर पर की गई हैं।' प्रेस नोट में आगे उन्होंने बताया 'संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत हर जिले में नियुक्त AICC ऑब्जर्वर ने डिटेल में रिव्यू किए, पार्टी के पदाधिकारियों और दूसरे स्टेकहोल्डर्स से बातचीत की और अपनी पूरी रिपोर्ट जमा की। इन रिपोर्ट को जमा होने के बाद,...