जयपुर, अक्टूबर 22 -- राजस्थान कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत शुरू हुए इस अभियान में अब तक 50 जिलों में रायशुमारी का पहला चरण पूरा हो चुका है। इसके लिए नियुक्त 30 केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल को सौंप दी है। अब वेणुगोपाल इन रिपोर्टों के आधार पर राजस्थान कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मंथन करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ राजस्थान में ही जिलाध्यक्ष बनने के लिए 3000 से अधिक आवेदन आए हैं। जयपुर शहर अध्यक्ष पद के लिए 32 लोगों ने आवेदन किया है, जबकि जयपुर ग्रामीण (पूर्व और पश्चिम) के लिए 60 से ज्यादा नाम सामने आए हैं। आवेदनकर्ताओं की सूची में विधायकों, पूर...