श्रीगंगानगर, दिसम्बर 23 -- राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में क्रिसमस डे को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) की ओर से जारी एक आदेश इन दिनों सोशल मीडिया और शैक्षणिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह आदेश 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व के संदर्भ में जारी किया गया है, जिसमें जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी छात्र पर जबरन क्रिसमस मनाने, सांता क्लॉज बनने या सांता की ड्रेस पहनने का दबाव न बनाएं। आदेश में चेतावनी दी गई है कि यदि इस तरह की कोई शिकायत सामने आती है, तो संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, 25 दिसंबर को देशभर में क्रिसमस डे मनाया जाता है। इसी दिन भारत सरकार द्वारा घोषित 'वीर बाल दिवस' भी है, जिसे गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान की स्मृति में मनाया जा...