जयपुर, फरवरी 20 -- राजस्थान में बीते दिनों से बारिश देखने को मिल रही है। अगर बीते 24 घंटों की बात करें तो राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मगर इस बारिश के बाद एक बार फिर मौसम पलटी मारने लगता दिखाई पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने ताजा अपडेट देते हुए बताया कि आने वाले सप्ताह में राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्य तौर पर शुष्क रहने की संभावना है।20-25 फरवरी तक के मौसम का हाल मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 48 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी। इसके साथ ही 10 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक मौसम से जुड़ी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। इस बीच मौसम के शुष्क रहने की बात कही गई है। यह भी पढ़ें- प्रैक्टिस के वक्त गर्दन पर गिरी भारी रॉड,गोल्ड मेडलिस्ट पॉवर लिफ्टर की मौ...